टिहरी: पंतवाड़ी में श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी, प्रदेशवासियों के लिए मांगी सुख-शांति की कामना
टिहरी/पंतवाड़ी : उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी आज सोमवार को टिहरी जनपद के पंतवाड़ी स्थित बाण्डासारी ग्राम पंचायत में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी निर्मला जोशी के साथ कथा का श्रवण किया और क्षेत्रीय आस्था के प्रतीक नाग देवता के दर्शन भी किए।
मंत्री जोशी ने कथा वाचक आचार्य महेश सेमवाल से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेशवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याएं भी साझा कीं।
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार ग्रामीण विकास और सांस्कृतिक आयोजनों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध भी है। कार्यक्रम में मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, ज्योति कोटिया सहित कई श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।




