उत्तरप्रदेशक्राइम

अलीगढ़ लव ट्रायंगल मर्डर केस: पत्नी ने प्रेमी संग रचा पति की हत्या का खौफनाक प्लान, बच्चों ने भी मां को जेल भेजने की कही बात

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम भी दिया। घटना बरला कस्बे के मोहल्ला कोठी की है, जहां गुरुवार सुबह प्रेमी ने घर के बाहर बैठे सुरेश (32) को गोली ही मार दी। पत्नी बीना व आरोपी प्रेमी मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। हत्या की योजना और घटना की पटकथा इतनी खौफनाक है कि खुद पुलिस तक हैरान रह गई।

8 वर्ष से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

सुरेश दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और 7 से 10 दिन में घर आता था। इस बीच उसकी पत्नी बीना का मोहल्ले में ही किराने की दुकान चलाने वाले मनोज से प्रेम-प्रसंग भी चल रहा था। मनोज बीना से उम्र में 6 वर्ष छोटा है। दोनों के संबंधों की जानकारी परिवार व समाज को होने के बावजूद वे मिलना ही बंद नहीं कर रहे थे। पंचायतों के बाद भी दोनों चोरी-छिपे मिलते ही रहे।

साजिश का खुलासा बच्चों ने किया

दंपती के 3 बच्चे हैं—10 वर्षीय नीतेश, 8 वर्षीय पुनीत और 6 वर्षीय रोशनी। पिता की हत्या के बाद बच्चे जब स्कूल से थाने में पहुंचे, तो उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी मां अक्सर ही उन्हें और पिता को खाने में नींद की गोलियां देकर प्रेमी से मिलती भी थी। बच्चों ने यहां तक कहा कि उनकी मां को जेल में भेज दो।

हत्या का खौफनाक प्लान

हत्या से पहले बीना व मनोज ने 2 योजनाएं बनाई थीं। पहले प्लान में बीना ने खाने में नींद की गोलियां देकर रात में गला दबाकर हत्या की योजना, लेकिन वह सफल ही नहीं हो पाई। इसके बाद बीना ने खुद तमंचे का इंतजाम कर मनोज को दे दिया और कहा,

“जितनी गोली मारनी है मार, लेकिन आज वह बचना ही नहीं चाहिए। अगर मुझसे प्यार है, तो जाकर उसे खत्म ही कर दो।”

वारदात का दिन और गिरफ्तारी

गुरुवार सुबह सुरेश घर के बाहर चबूतरे पर ही बैठा मोबाइल चला रहा था। बीना ने मनोज को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंचकर मनोज ने सुरेश के सीने में गोली ही मार दी। सुरेश के भाई विजय ने रोकने की कोशिश की तो उन पर भी मनोज ने फायरिंग की गई, जिसमें वह घायल हो गए। हत्या के कुछ समय बाद ही मनोज खुद थाने पहुंचा व आत्मसमर्पण भी कर लिया। कुछ देर बाद बीना को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रेम में अंधी मां ने बच्चों को भी बना लिया मोहरा

हत्या के दिन बीना ने बच्चों को जबरन स्कूल भेजा, जबकि बच्चों ने स्कूल न जाने की जिद भी की थी। बीना ने उन्हें यह कहकर भेजा कि दोपहर में उनके पापा दिल्ली चले जाएंगे, इसलिए जल्दी से तैयार हो जाओ। इस तरह प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के लिए पूरा प्लान पहले से ही तैयार किया गया था।

पुलिस की कार्रवाई

सीओ बरला गर्वित सिंह ने बताया कि

सुरेश की हत्या के मामले में हत्या की धाराओं के तहत बीना व मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने जुर्म भी कबूल कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है और बच्चों की देखरेख के लिए भी प्रशासन विशेष व्यवस्था भी कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan