केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रा के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, शव हेली से गुप्तकाशी लाया गया
केदारनाथ : बाबा केदार के दर्शन के लिए परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंची देहरादून निवासी एक बुजुर्ग महिला की यात्रा के दौरान अचानक ही मृत्यु हो गई। सुबह जब परिजन उन्हें उठाने लगे तो महिला में कोई हरकत नहीं हुई। स्थिति को गंभीर समझते हुए उन्हें तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन की ओर से महिला के शव को हेली सेवा के माध्यम से गुप्तकाशी में लाया गया। वहां से शव को आगे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप भी दिया जाएगा।
बताया गया कि महिला अपने परिजनों के साथ तीर्थ यात्रा पर केदारनाथ धाम में पहुंची थीं। मृत्यु के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से यात्रा के दौरान स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील भी की है।




