अंकिता भंडारी केस: अल्मोड़ा की बहनों ने खून से राष्ट्रपति को लिखा पत्र
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
अल्मोड़ा। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग के बीच सल्ट विकासखंड की 2 सगी बहनों ने खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी भेजा। पत्र में उन्होंने सवाल किया कि क्या वीआईपी लोगों को अपराध करने की छूट है और जब एक बेटी को न्याय नहीं मिलता, तो बाकी बेटियां सुरक्षित कैसे ही महसूस करें।
बड़ी बहन कुसुम लता बौड़ाई, जो किसान मंच की प्रदेश प्रवक्ता व पहाड़ों फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं, ने इस कदम को संवेदनहीन सत्ता के लिए ‘तमाचा’ करार भी दिया। बहनों ने पत्र में आरोप लगाया कि केस में सबूत नष्ट करने की कोशिशें व प्रभावशाली लोगों को संरक्षण देने की आशंकाएं न्याय की राह में बाधा भी बन रही हैं।
महिला अधिकार समूहों ने इसे व्यवस्था की विफलता का प्रतीक भी बताया। प्रदेश में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार ही जारी हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




