पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन मनु भाकर से एक और पदक की उम्मीद

पेरिस ओलंपिक अपना आधा सफर पूरा कर चुका है। भारत के खाते में अब तक केवल तीन ही मेडल आए हैं और यह तीनों मेडल शूटिंग में ही आए हैं। शनिवार को भारत की युवा स्टार शूटर मनु भाकर इस संख्या को बढ़ाना चाहेंगी. अब उनकी नजर 25 मीटर एयर पिस्टल के गोल्ड पर टिकी हुई है। पूरा देश मनु की हैट्रिक का इंतजार कर रहा है। मनु ने शुक्रवार को क्वालिफाइंग राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया था। ऐसे में मनु से मेडल की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गईं हैंI
मनु के अलावा भारत की दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी और भजन कर भी महिला इंडीविजुअल राउंड में एक्शन में दिखेंगी. आज शूटिंग में रेजा ढिल्लों और राजेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका जहां आगे बढ़ने के लिए क्वालीफाइंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगेI वहीं गोल्फ में आज शुभंकर शर्मा और गगन जीत सिंह भुल्लर मैदान में उतरने वाले हैंIसीलिंग में एक बार फिर विष्णु सर्वानन और नेत्र कुमानन उम्मीदें है वहीं आज निशांत देव मेडल की तलाश में आज बॉक्सिंग रिंग में उतरने वाले हैंI




