उत्तराखंड
हरिद्वार में गंगा स्नान करने आए आर्मी मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस तलाश में जुटी

हरियाणा के पलवल से गंगा स्नान करने आए एक आर्मी के मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग ही नहीं मिल पाया है।
पुलिस के मुताबिक, रोहताश नामक आर्मी मेजर जो पलवल, हरियाणा के निवासी हैं, अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने हरिद्वार आए थे। रात के समय वे अचानक ही लापता हो गए। उनके दोस्तों ने पहले खुद ही उनकी तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस चौकी में सूचना भी दी।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें मेजर को कमरे में अकेले जाते हुए देखा गया, लेकिन इसके बाद उनका कोई और ट्रैक ही नहीं मिला। नगरकोट चौकी प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस मेजर की तलाश कर रही है और मामले की जांच भी की जा रही है।