बदरीनाथ, हेमकुंड और केदारनाथ यात्रा तीन दिनों के लिए स्थगित
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 12 से 14 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी के बाद चमोली व रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने चारधाम यात्राओं पर अस्थायी रोक भी लगा दी है।
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि
बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोकी भी गई है। वहीं, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने केदारनाथ यात्रा को भी अगले 3 दिनों के लिए स्थगित करने का आदेश भी जारी किया है।
प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर भी रखा है। वार्निंग सिस्टम का परीक्षण किया गया है और नदी किनारे बसे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील भी की गई है।
राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोन पर 24 घंटे जेसीबी व पोकलैंड मशीनें तैनात हैं ताकि मार्ग बंद होने पर तुरंत खोला भी जा सके। साथ ही पुलिस, लोक निर्माण विभाग व आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार स्थिति पर नजर भी बनाए हुए हैं।




