उधम सिंह नगर: उत्तराखंड STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने आज मंगलवार को नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की। कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर व थाना किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में किच्छा थाना क्षेत्र से भगवान दास कालरा नामक एक कुख्यात हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया। आरोपी के पास से 174.6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 52 लाख रुपये भी बताई जा रही है।
यह तस्कर लंबे समय से लालपुर व आस-पास के क्षेत्रों में स्मैक के व्यापार के लिए कुख्यात था और STF की रडार पर था। STF ने उसे महिंद्रा फैक्ट्री के पास, HP पेट्रोल पंप के सामने एक खुले मैदान से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में खुलासा
आरोपी ने बताया कि वह यह हेरोइन लालपुर के अमन व दरऊ निवासी सावेज उर्फ समीर से लेकर आया था और हल्द्वानी निवासी अर्जुन को बेचता था। पूछताछ में STF को कई अन्य ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े नाम भी मिले हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।




