बड़ी खबर मसूरी से माल रोड की दुकान में भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
मसूरी में आज रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब माल रोड स्थित एक दुकान में अचानक ही भीषण आग लग गई। सुबह करीब 9 बजे लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप भी ले लिया, जिससे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी भी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। आग की लपटें और धुआं पास की 3 अन्य दुकानों में भी घुस गया, जिससे नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची व आग बुझाने का प्रयास भी शुरू कर दिया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
प्रशासन की ओर से मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। गनीमत रही कि घटना के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी जनहानि की खबर भी नहीं है।




