उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: दो साल से फरार दुष्कर्मी ₹50,000 इनामी अभियुक्त दिल्ली से गिरफ्तार
एसटीएफ उत्तराखंड की एक और बड़ी सफलता -दो साल से फरार दुष्कर्मी को दिल्ली से किया गिरफ्तार। 02 वर्षों से फरार दुष्कर्मी को एसटीएफ की कुशल टीम ने अपनी मैनुअल पुलिसिंग से लिया शिकंजे में। दुष्कर्म के वांछित एवं ₹50,000 के इनामी अभियुक्त को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो पिछले दो वर्षों से पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार भी चल रहा था।
दिनांक 08 फरवरी 2023 को थाना बैजनाथ, जनपद बागेश्वर में अभियुक्त महेंद्र सिंह उर्फ पान सिंह, निवासी ग्राम धामसेना चौरासो, गरुड़, थाना बैजनाथ, जिला बागेश्वर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था जिसमें बाद में विवेचना में मुकदमे में SC/ST Act की धारा 3(1)(w)(i), 3(1)(w)(ii), 3(2)(v), 3(2)(va) की वृद्धि की गई थी। अभियुक्त घटना के दिन से ही फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए जनपद पुलिस स्तर से काफी प्रयास किए गए थे लेकिन हर बार यह अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार भी चल रहा था, जिस पर अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक स्तर से अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ₹50,000 का नकद पुरस्कार भी घोषित किया गया था।
घोषित एनामियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा मुहिम भी चला रखी है जिस पर एसटीएफ टीम द्वारा इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भिन्न भिन्न राज्यों में दबिशें दी जा रही थी एसटीएफ के लगातार प्रयासों के बाद एसटीएफ टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर अभियुक्त का पता लगाकर और उसे दिनांक 26 जून 2025 को निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली के पास से गिरफ्तार भी कर लिया।




