
देहरादून। राजधानी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने 5 साल के मासूम बच्चे पर सिलबट्टे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। घटना बीते बुधवार 16 जुलाई को रीठा मंडी क्षेत्र की है। वारदात के बाद फरार महिला आरोपी मीना देवी को पुलिस ने लक्खीबाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
पुराने विवाद का बदला मासूम से
पीड़ित गौरव के पिता जगपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मीना देवी, जो उनके पड़ोसी दानवीर की पत्नी है, ने उनके 5 साल के बेटे के सिर पर सिलबट्टे से हमला किया। हमले के पीछे पारिवारिक विवाद की पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है। बुधवार को जब गौरव घर के बाहर खेल रहा था, तभी आरोपी महिला उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गई और दरवाजा बंद कर मासूम पर जानलेवा हमला भी कर दिया।
बच्चा कोमा में, हालत नाजुक
बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे व उसे तुरंत दून अस्पताल में भर्ती भी कराया। अस्पताल के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक के अनुसार, गौरव की हालत बेहद ही गंभीर है। सिर पर गहरा घाव लगने से वह कोमा में भी चला गया है और फिलहाल वेंटिलेटर पर ही है।
आरोपी महिला लक्खीबाग से गिरफ्तार
नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई थी। फरार चल रही आरोपी मीना देवी को लक्खीबाग क्षेत्र से गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश भी किया जाएगा।
पुलिस का बयान
“बच्चे पर जानलेवा हमले की सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मीना देवी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।”
– प्रदीप पंत, नगर कोतवाली प्रभारी