बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पहाड़ी क्षेत्रों में पार्टी का प्रभाव बढ़ाने के लिए दो अलग-अलग जोन भी बनाए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने बीते सोमवार को इस संबंध में आदेश भी जारी किए। इन जोनों में विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
पौड़ी जोन में विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद (लक्सर), प्रदेश महासचिव नाथीराम, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी धीर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रदेश प्रभारी मदन लाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेश नेगी व पूर्व जिला प्रभारी अनूप सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, टिहरी जोन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल, प्रदेश सचिव संजय खत्री, कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत, वरिष्ठ नेता सुशील पांडे, राम कुमार राणा व मनीराम को जिम्मेदार बनाया गया है।
चौधरी शीशपाल सिंह ने बताया कि ये जिम्मेदारियां बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आदेश पर ही सौंपी गई हैं।