पुरूकुल गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य के दिए निर्देश
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून — प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज शुक्रवार को देहरादून के पुरूकुल गांव में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) की अवस्थापना मद से करीब ₹3 करोड़ की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायज़ा भी लिया और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में गुणवत्ता से समझौता न हो और निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण भी किया जाए।
स्थानीय लोगों से संवाद
मंत्री जोशी ने मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए उनकी अपेक्षाएं व ज़रूरतें भी जानीं। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी व संतुष्टि ही किसी भी विकास कार्य की सबसे बड़ी सफलता भी होती है।
सामुदायिक भवन से होंगे बहुपक्षीय लाभ
मंत्री जोशी ने कहा कि हाल ही में गढ़ी कैंट क्षेत्र में एक भव्य सामुदायिक भवन जनता को समर्पित भी किया गया है, जो क्षेत्रवासियों के लिए विवाह, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र बन चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि पुरूकुल गांव का यह नया भवन भी स्थानीय समुदाय के लिए लाभकारी केंद्र सिद्ध भी होगा।
“जनता की सरकार, जनता के द्वार”
उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार “जनता की सरकार, जनता के द्वार” के मंत्र को साकार करने में जुटी है। सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे और मूलभूत सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हों।
उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राधेश्याम जुयाल, अनुराग सिंह, महेंद्र सिंह, लक्ष्मण रावत, लक्ष्मण सिंह, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता शैलेन्द्र रावत सहित कई क्षेत्रवासी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।




