देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर शिविर व पैदल मार्च, युवाओं को मिला सशक्त भारत का संदेश
देहरादून। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने आज 12 अगस्त को जिले के विभिन्न स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया। इस अवसर पर प्राविधिक कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग जगहों पर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य युवाओं को सशक्त, शिक्षित व प्रेरित करना था, ताकि वे शिक्षा, विज्ञान, खेल, राजनीति व सामाजिक सेवा जैसे हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकें।
सचिव सीमा डुँगराकोटी ने बताया कि
इस दिवस पर जिला न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल अपने आवास से जिला न्यायालय भवन तक स्टाफ और कर्मचारियों के साथ पैदल मार्च कर पहुंचे। कई न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पैदल आवागमन कर कार्बन उत्सर्जन, वायु व ध्वनि प्रदूषण कम करने का संदेश दिया।
इस मौके पर नशे से दूर रहने, समय का सदुपयोग करने, डिजिटल माध्यमों का सही इस्तेमाल करने व पर्यावरण संरक्षण को युवाओं के लिए आवश्यक जिम्मेदारियां बताया गया। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि समाज का हर वर्ग—न्यायपालिका, प्रशासन और आम नागरिक—मिलकर युवाओं के उज्ज्वल भविष्य व सशक्त भारत के निर्माण में योगदान भी दें।




