पूर्व विधायक चैंपियन और विधायक उमेश कुमार पर विवाद का मामला दर्ज, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

रुड़की। रुड़की-लक्सर मार्ग पर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व खानपुर से विधायक उमेश कुमार के खिलाफ एक-दूसरे की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। मामला शुक्रवार दोपहर सोलानी पुल के समीप का है, जहां दोनों जनप्रतिनिधियों के काफिले आमने-सामने आ गए थे।
चैंपियन के चालक की तहरीर पर उमेश कुमार व उनके समर्थकों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज और वाहन में तोड़फोड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, विधायक उमेश कुमार के चालक की शिकायत पर पूर्व विधायक चैंपियन पर गाड़ी में टक्कर मारने, लाठी-डंडों से हमला करने और धमकी देने के आरोप में केस भी दर्ज किया गया है।
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस विवाद से जुड़े वीडियो फुटेज और चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर साक्ष्य भी जुटा रही है।
गौरतलब है कि यह घटना शुक्रवार करीब 3:30 बजे की है, जब चैंपियन व उमेश कुमार के बीच सड़क पर कहासुनी के बाद मामला हिंसक झड़प में बदल गया था। मामले ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है।