
देहरादून — देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के केदारावाला गांव में घास रखने के विवाद ने जानलेवा रूप भी ले लिया। खेत की डोल (मेढ़) पर घास रखने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक बुजुर्ग की जान भी चली गई। घटना के अगले ही दिन पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
कीचड़ में मुंह दबाकर की गई थी मारपीट
पुलिस के मुताबिक, 25 जून को कंट्रोल रूम के माध्यम से सहसपुर पुलिस को सूचना मिली कि केदारावाला गांव में खेत की मेढ़ को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। जांच में पता चला कि मृतक वाजिद अली पुत्र जिजुददीन का अपने भतीजों व अन्य परिजनों के साथ खेत की डोल पर घास रखने को लेकर झगड़ा भी हो गया था। इस दौरान वाजिद अली के भतीजे मनीष ने उनका मुंह कीचड़ में दबाकर बेरहमी से मारपीट भी की।
घटना के बाद बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत ही घोषित कर दिया।
हत्या का मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
मृतक के बेटे की शिकायत पर सहसपुर थाना पुलिस ने मनीष, असलम व अन्य परिजनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। देहरादून एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन भी किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज गुरुवार सुबह मुख्य आरोपी मनीष पुत्र स्वर्गीय जाहिद अहमद को केदारावाला से गिरफ्तार भी कर लिया।
पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की तफ्तीश तेजी से भी की जा रही है।