चमोली: युवक-युवती खुद को बताते थे भाई-बहन, रात को निकले घूमने, सुबह जली कार में मिला महिला का कंकाल
चमोली: तपोवन-सुभाई मार्ग पर जली हुई कार में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
चमोली जिले के तपोवन-सुभाई मार्ग पर एक कार में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान करने की कोशिश भी की, और हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस को कार के पास राख में मंगलसूत्र मिलने से शव महिला का होने की संभावना भी जताई जा रही है।
यह घटना बीते रविवार सुबह ज्योतिर्मठ के पास भविष्य बदरी क्षेत्र में चाचड़ी गांव के नजदीक हुई। गांव के युवक सौरभ ने पुलिस को कार में जलते हुए शव के बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट और ज्योतिर्मठ कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत समेत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। वहां एक बुरी तरह से जली हुई कार में शव भी पाया गया।
शव की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन पुलिस के मुताबिक, राख में मिले मंगलसूत्र से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शव महिला का हो सकता है। कार की नंबर प्लेट भी पहचान में आई, जो कर्नाटक राज्य की है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार को इस कार में एक युवक व युवती भविष्य बदरी क्षेत्र में घूमते हुए देखे गए थे। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस युवक की तलाश भी कर रही है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनमें युवक और युवती नजर भी आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि यह युवक और युवती पिछले 3 माह से क्षेत्र के ढाक में रह रहे थे और खुद को भाई-बहन बताते थे। वे इसी कार का उपयोग घूमने के लिए ही करते थे। पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि शनिवार रात 9 बजे तक दोनों क्षेत्र में घूमते हुए देखे गए थे, और इसके बाद सुबह कार में महिला की जली हुई लाश मिली।
पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऑनलाइन पेमेंट के सबूत भी मिले हैं, जिसमें 2 मोबाइल नंबर शामिल हैं। पुलिस उन नंबरों को ट्रेस कर रही है। इसके अलावा, सड़क के नीचे एक आधी जली हुई जैकेट भी मिली है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की तलाश सड़क के नीचे खाई में भी की जा सकती है। इस कार्य में ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।
पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, और हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले को लेकर हर जानकारी इकठ्ठा कर रही है ताकि जल्द से जल्द दोषी को पकड़ा भी जा सके।




