नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर बवाल, कांग्रेस ने लगाया अपहरण का आरोप
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर नैनीताल में आज गुरुवार को माहौल गरमा गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने आरोप लगाया कि उनके समर्थक जिला पंचायत सदस्यों का कुछ लोगों ने अपहरण ही कर लिया। इस घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय की मांग को लेकर सीधे हाईकोर्ट में पहुंचे।
बताया जा रहा है कि मतदान के लिए जिला पंचायत कार्यालय जा रहे सदस्यों को कुछ लोगों ने कार्यालय के पास से जबरन ही उठा लिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, जिसे नेता प्रतिपक्ष ने ही साझा किया है।
कांग्रेसियों ने पुलिस के सामने ही अपने समर्थकों के अगवा होने का आरोप भी दोहराया, जिसके बाद सभी कांग्रेसी नेता सामूहिक रूप से हाईकोर्ट की शरण में भी पहुंच गए। मामले के चलते नैनीताल का राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमा गया है।




