चारधाम यात्रा 2025: केदारनाथ धाम पहुंचे मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
केदारनाथ। आगामी चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां अब जोरों पर हैं। आज शनिवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा मार्ग, सुरक्षा, स्वच्छता व यात्री सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने विभिन्न स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव ने मंदाकिनी व सरस्वती नदियों पर बने बेली ब्रिज का अवलोकन भी किया और बताया कि इन पुलों के पूरा होने से यात्रियों के आवागमन में सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने आस्था पथ पर बने रेन शेल्टरों का भी निरीक्षण किया और वहां एलईडी साइनेज लगाने के निर्देश दिए ताकि यात्रियों को शौचालय, चिकित्सा व अन्य आवश्यक सेवाओं की जानकारी आसानी से भी मिल सके।
स्वच्छता, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर
उन्होंने मंदिर परिसर से लेकर आस्था पथ तक स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शौचालयों की सफाई और गर्म पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम को कॉटेजों की मरम्मत व सफाई कार्य शीघ्र पूरा करने को भी कहा।
पुलिस तैनाती और आपदा प्रबंधन भी मजबूत
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि यात्रा मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती पूरी कर ली गई है। भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और आपदा प्रतिक्रिया के लिए विस्तृत योजना तैयार है। आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमें भी अलर्ट मोड पर रहेंगी।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जानकारी दी कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं। पैदल मार्ग, ठहरने की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, संचार व इमरजेंसी रिस्पॉन्स पूरी तरह सुदृढ़ की जा रही हैं।
मुख्य सचिव ने भरोसा जताया कि चारधाम यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी व श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव भी मिलेगा।




