चारधाम यात्रा: तीर्थयात्रियों की सेहत पर रहेगा विशेष ध्यान, केदारनाथ में 17 बेड का अस्पताल तैयार
देहरादून। चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा मार्गों पर चिकित्सा सुविधाओं का रोडमैप भी तैयार कर लिया है। इस बार पहली बार केदारनाथ में 17 बेड का आधुनिक अस्पताल संचालित भी होगा, जिसमें एक्सरे, ईसीजी, रक्त जांच व ऑर्थो विशेषज्ञ की सुविधा भी होगी।
50 वर्ष से ऊपर के यात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। सचिवालय में हुई बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सुरक्षित व सुगम यात्रा के लिए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
फाटा अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात होंगे और पैदल मार्ग पर 12 चिकित्सा इकाइयाँ भी सक्रिय रहेंगी। यात्रा मार्गों पर कुल 70 डॉक्टर, 121 नर्सें, 309 ऑक्सीजन बेड, 6 ICU बेड और 108 एंबुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
स्वास्थ्य जागरूकता के लिए 13 भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी QR कोड और होर्डिंग्स के माध्यम से दी जाएगी। साथ ही 5 नए स्थानों—गौचर, लांगसू, मंडल, कटोरा और हनुमान चट्टी—पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट भी खोले जाएंगे।
खाद्य सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बढ़ाई गई है। बिना पंजीकरण खाद्य उत्पाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी, और मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन द्वारा नियमित जांच की जाएगी।




