मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी के स्कूलों के लिए 15 बसों का किया फ्लैग ऑफ, छात्रों को मिलेगा परिवहन सुविधा का लाभ
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तरकाशी जनपद के 15 कलस्टर विद्यालयों के लिए परिवहन सुविधा के तहत 15 बसों का फ्लैग ऑफ किया। सीएम ने इस अवसर पर कहा कि स्कूली बच्चों के लिए बसों की सुविधा मिलने से उन्हें विद्यालय आने-जाने में समय की बचत भी होगी, जिससे उनका समय अधिक उत्पादक बनेगा।
सीएम धामी ने बताया कि इस तरह के नवाचार से बच्चों को पठन-पाठन में और अधिक सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए यह कदम उठाया गया है, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल भी है।
उत्तरकाशी जनपद के नगरीय क्षेत्र के 15 कलस्टर विद्यालयों में छात्रों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने जिला खनिज न्यास फाउंडेशन मद और अन्टाईड फंड से 15 बसों की खरीद के लिए स्वीकृति भी प्रदान की है। प्रति बस 20 लाख रुपये की दर से कुल 3 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की गई है।
यह बसें विभिन्न विकासखंडों में स्थित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। विकासखंड नौगांव के लिए 5 बसें, भटवाड़ी और डुण्डा के लिए 3-3, पुरोला के लिए 2, और चिन्यालीसौड व मोरी के लिए 1-1 बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।




