उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने 20 नई एसी यूटीसी टेंपो ट्रैवलर को दिखायी हरी झंडी, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर शुरू हुई सेवा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी बसों (टेंपो ट्रैवलर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इनमें से 10 वाहन देहरादून-मसूरी और 10 वाहन हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर संचालित भी किए जाएंगे। इन नई सेवाओं के शुरू होने से दोनों प्रमुख पर्यटक मार्गों पर यातायात जाम की समस्या में कमी आने की उम्मीद भी है।

मुख्यमंत्री धामी ने जीटीसी हेलीपैड तक खुद टेंपो ट्रैवलर में सफर कर इस पहल का अनुभव भी लिया। उन्होंने कहा कि यदि यह पहल सफल रहती है, तो भविष्य में ऐसी और सेवाएं भी जोड़ी जाएंगी। उन्होंने इसे राज्य के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम भी बताया।

यात्रियों को मिलेगा आरामदायक, सुरक्षित और सस्ता सफर
मुख्यमंत्री ने कहा कि एसी टेंपो ट्रैवलर सेवाओं से यात्रियों को न केवल आरामदायक व सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी मिलेगा, बल्कि यह पर्यटन और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी गति देगा। सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड के हर कोने को मजबूत सड़क नेटवर्क व विश्वसनीय परिवहन सेवा से भी जोड़ा जाए।

डिजिटल सेवाओं से हो रहा सफर सुगम
आज परिवहन विभाग डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग व ट्रैकिंग जैसी सेवाओं के माध्यम से यात्रियों को आधुनिक व सुलभ सुविधाएं दे रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि लगातार प्रयासों के चलते उत्तराखंड परिवहन निगम पिछले 3 वर्षों से मुनाफे में है।

जल्द शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसें
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी बताया कि परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा और इनकी खरीद प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों व चालक-परिचालकों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जा रही है—चाहे वह डीए बढ़ाना हो, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करना हो या नई भर्तियों के जरिए स्टाफ की संख्या को बढ़ाना हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan