बदरीनाथ मंदिर परिसर में फोटो खिंचाने को लेकर तीर्थयात्रियों के बीच झड़प, पुलिस ने कराया मामला शांत
बदरीनाथ। प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर परिसर में आज गुरुवार को फोटो खिंचाने को लेकर तीर्थयात्रियों के दो समूह आपस में ही भिड़ गए। मामूली कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में भी बदल गई, जिससे मंदिर परिसर में भी अफरातफरी मच गई।
घटना के समय मंदिर दर्शन के लिए बंद था, और श्रद्धालु परिसर में ही घूम रहे थे। इसी दौरान फोटो लेने की बारी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद ही हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और दोनों पक्षों को अलग करते हुए मामला भी शांत कराया।

बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि
तीर्थयात्रियों के बीच फोटो खिंचवाने को लेकर गलतफहमी से विवाद हुआ था। समय रहते दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को सुलझा भी लिया गया। स्थिति सामान्य है और परिसर में शांति बनी हुई है।




