सीएम धामी ने पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन को बताया आत्मनिर्भर भारत का संकल्प
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को ऐतिहासिक भी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का ओजस्वी व प्रेरणादायी भाषण प्रत्येक भारतीय को गर्व, आत्मविश्वास व दृढ़ संकल्प से भरने वाला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख कर भारतीय सेना के साहस, शौर्य व राष्ट्र के गौरव को नमन किया, साथ ही यह संदेश भी दिया कि भारत अपनी सुरक्षा व सम्मान के प्रति किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगा।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र से लेकर सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में भारत की प्रगति का उल्लेख करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि आत्मनिर्भरता ही विकसित भारत की मजबूत नींव भी है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए भी अत्यंत आवश्यक भी है।




