सीएम धामी ने हल्द्वानी में 172 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी, नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में 172 करोड़ से अधिक की 18 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया व जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों के लिए मुआवजे की 479 करोड़ से अधिक की धनराशि का वितरण किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने प्रभावित परिवारों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना व उनके त्वरित समाधान के लिए आश्वासन दिया।
वहीं, कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना का निर्माण शुरू हो गया है। आने वाले 25 वर्षों की चुनौतियों को ध्यान में रख इस परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। यह परियोजना न केवल जल संसाधनों को सहेजने में सहायक सिद्ध होगी अपितु क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।




