धराली आपदा पर सीएम धामी का हवाई निरीक्षण, पीएम मोदी ने ली स्थिति की जानकारी | राहत और रेस्क्यू में जुटी एजेंसियां
देहरादून/उत्तरकाशी — उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बाद राज्य सरकार व केंद्र सरकार दोनों सक्रिय नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया और राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान सीएम धामी ने मौके से ही प्रशासनिक अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने का भी आदेश दिया।
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से फोन पर ली जानकारी
धराली में आई प्राकृतिक आपदा की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की। उन्होंने राहत-बचाव कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना व स्थानीय प्रशासन मिलकर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। हालांकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण दिक्कतें भी आ रही हैं, लेकिन सभी एजेंसियां आपसी तालमेल के साथ ही काम कर रही हैं।
धराली में तबाही का मंजर: खीरगंगा नदी ने मचाई भयानक विनाशलीला
मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली गांव में आई आपदा ने पूरे क्षेत्र को ही झकझोर कर रख दिया। खीरगंगा नदी में उफान के साथ आया मलबा गंगोत्री यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ाव धराली बाजार में भी घुस गया, जिससे होटल, होमस्टे व स्थानीय घरों को भारी नुकसान भी पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महज आधे मिनट में आया सैलाब सब कुछ ही बहा ले गया। अब तक 130 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि राहत व बचाव कार्य लगातार जारी ही है। कई मार्गों को खोलने के प्रयास भी तेज़ी से किए जा रहे हैं।
सीएम धामी : “हर पीड़ित को मिलेगी मदद”
हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री धामी ने धराली क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण भी किया और प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध भी कराएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रभावित परिवार को सहायता पहुंचाने में देरी न हो और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर तुरंत ही स्थानांतरित किया जाए।
धराली रवाना हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा
धराली में आई आपदा के मद्देनज़र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी देर रात उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि “यह सिर्फ एक आपदा नहीं, बल्कि मानवता की परीक्षा की घड़ी भी है।”
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभावित क्षेत्रों में सेवा व सहायता के लिए तत्पर हैं। करन माहरा ने कहा कि “जब राज्य के लोग संकट में हों, तब राजनीति नहीं, इंसानियत सबसे बड़ी प्राथमिकता भी होनी चाहिए।”
स्थिति पर लगातार नजर
- राज्य सरकार ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर भी रखा है।
- रेस्क्यू ऑपरेशन्स में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस की सक्रिय भागीदारी है।
- मुख्यमंत्री स्वयं हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी सीधे तौर पर स्थिति की निगरानी भी कर रहे हैं।




