सदन में हंगामे पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया – “हम चर्चा के लिए तैयार थे, विपक्ष ने लोकतांत्रिक मर्यादा तोड़ी”
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
गैरसैंण (भराड़ीसैंण)। विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन हुए हंगामे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा भी होनी चाहिए थी, लेकिन विपक्ष ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाकर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का अपमान भी किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनावों में बीजेपी को प्रचंड जनसमर्थन मिला है और इससे विपक्ष निराश है। “जनता ने पंचायतों से लेकर लोकसभा और नगर निकाय तक हर स्तर पर बीजेपी पर विश्वास जताया है। विपक्ष इसलिए बौखलाहट में है और चर्चा से भाग भी रहा है,” उन्होंने कहा।
“हार के बाद विपक्ष को हमेशा किसी ना किसी पर ठीकरा फोड़ने की आदत”
सीएम धामी ने कहा कि विपक्ष की यह आदत बन गई है कि चुनाव हारने के बाद कभी ईवीएम, कभी चुनाव आयोग, तो कभी प्रशासन को ही दोष देता है। नैनीताल जिला पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “अगर चुनाव पक्षपातपूर्ण होते तो अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ही पद बीजेपी को मिलते। लेकिन वहां कांग्रेस का उपाध्यक्ष चुना गया, यह स्पष्ट करता है कि चुनाव निष्पक्ष ही थे।”
“हम राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना चाहते हैं”
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सदन में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार भी थी। “हमें उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए मिलकर काम भी करना है। दुर्भाग्य से विपक्ष ने चर्चा की बजाय हंगामे को ही चुना।




