
हरबर्टपुर। देहरादून जिले के हरबर्टपुर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम आयोजित भी किया गया। इस दौरान पछवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए 12 नेताओं ने आवेदन भी किया, जिनमें पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष विपुल जैन, पीसीसी सदस्य संजय जैन, पीसीसी सचिव विकास शर्मा, पूर्व प्रदेश महासचिव राकेश नेगी व जिला पंचायत सदस्य संजय किशोर प्रमुख हैं।
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में आने के लिए बीजेपी अलोकतांत्रिक हथकंडों का सहारा ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वोट चोरी करने से भी पीछे नहीं हट रही और जनता से उसका कोई सरोकार नहीं है। नवप्रभात ने कहा कि वोट चोरी के खुलासे व राहुल गांधी के अभियान ने बीजेपी का असली चेहरा उजागर कर दिया है। यही जन आंदोलन बीजेपी की सत्ता से विदाई का कारण बनेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने कहा कि संगठन कार्यकर्ताओं को ऐसे नेता को आगे लाना होगा जो धरातल पर मजबूती से काम भी करते हों। उन्होंने चेतावनी दी कि संगठन को कमजोर करने वालों को कतई बर्दाश्त ही नहीं किया जाएगा। संदीप ने कहा कि राहुल गांधी का स्पष्ट संदेश है कि जिलाध्यक्ष वही बनेगा जो कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने और जनता के बीच काम भी करने वाला हो।
कार्यक्रम में विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, हरबर्टपुर ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र पोखरियाल, नगर पालिकाध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल, नवीन जोशी, मानवेंद्र सिंह जोशी, सलमान, विनय जायसवाल, भाष्कर चुग समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।