मानव–वन्यजीव संघर्ष पर कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सीएम धामी को लिखा पत्र, त्वरित उपायों की मांग
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
उत्तराखंड में मानव–वन्यजीव संघर्ष लगातार ही बढ़ता जा रहा है, खासकर पहाड़ी जिलों में गुलदार व भालू इंसानी बस्तियों में प्रवेश कर हमले कर रहे हैं। इसी चिंता को देखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर तुरंत प्रभावी कदम उठाने की मांग भी की है।
गणेश गोदियाल ने अपने पत्र में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वन्यजीव हमलों की घटनाओं में रिकॉर्ड वृद्धि भी दर्ज की गई है, इसलिए यह समझना बेहद आवश्यक है कि इसके पीछे वास्तविक कारण क्या हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री से बातचीत के दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भी इस बढ़ते संघर्ष पर चिंता भी जताई है।
गोदियाल ने सीएम से आग्रह किया कि कारण चाहे जो हों, लेकिन इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तत्काल व कारगर कदम उठाए जाने चाहिए। वर्तमान में ऐसा प्रभावी प्रयास होते हुए नहीं दिख भी रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा वन्यजीव हमलों में मौत पर मुआवजा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाना स्वागत योग्य भी है, लेकिन यह समाधान नहीं है। जरूरत इस बात की है कि विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं और उन निर्देशों को सार्वजनिक भी किया जाए, ताकि लोगों को पता चले कि रोकथाम के लिए क्या कदम भी उठाए जा रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी उल्लेख किया कि सरकार ने घायल व्यक्तियों के निःशुल्क उपचार या मेडिकल बिल प्रतिपूर्ति का निर्णय तो लिया है, लेकिन अभी तक इसके आदेश सार्वजनिक ही नहीं किए गए। हाल ही में पौड़ी जिले में वन्यजीव हमले के शिकार लोगों से मिलकर लौटे गोदियाल ने बताया कि पीड़ितों को अब तक न तो मुआवजा मिला है और न ही इलाज का खर्च भी।
उन्होंने मांग की है कि सरकार तत्काल आदेश जारी करे और उन्हें सार्वजनिक करे, ताकि प्रभावित लोगों को राहत भी मिल सके।




