हरिद्वार में कांग्रेस का अनोखा विरोध — टूटी सड़कों पर की पीएम और सीएम की “आरती”, राहगीरों को बांटा प्रसाद
हरिद्वार: धर्मनगरी में इन दिनों कांग्रेस का एक व्यंग्यपूर्ण प्रदर्शन चर्चा का एक विषय बना हुआ है। शहर की टूटी सड़कों व गड्ढों से परेशान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताने का अनोखा तरीका भी अपनाया है — सड़क किनारे थाल में दीया-बत्ती जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक मदन कौशिक की प्रतीकात्मक “आरती” उतारी जा रही है।
कैसे हो रहा है विरोध?
अशोक शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता उन सभी स्थानों पर भी पहुंच रहे हैं जहां सड़कें बदहाल ही हैं। वहां दीया जलाकर जयकारे लगाए जा रहे हैं और “पांच इंजनों की सरकार” का गुणगान करते हुए व्यंग्यात्मक आरती भी की जा रही है। इतना ही नहीं, राहगीरों को प्रसाद के रूप में मिठाई भी बांटी जा रही है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर केंद्र, राज्य, सांसद, विधायक व नगर निगम — पांचों इंजन मिलकर भी सड़क नहीं बना पा रहे तो फिर आरती ही कर ली जाए!
कांग्रेस का आरोप
अशोक शर्मा का आरोप है कि हरिद्वार की सड़कों पर गड्ढों के कारण आए दिन लोग घायल हो रहे हैं, फिर भी सरकार बेपरवाह ही है। उन्होंने कहा —
“जब पांच इंजनों की सरकार है तो गड्ढे क्यों नहीं भर रहे? जनता परेशान है, अपराध बढ़ रहा है और सड़कों का बुरा हाल ही है।”
बीजेपी का पलटवार
भाजपा नेता विकास तिवारी ने इस प्रदर्शन को पूरी तरह राजनीतिक ड्रामा बताते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने शासनकाल को याद भी करना चाहिए। साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री ने 30 अक्टूबर तक पूरे राज्य को गड्ढामुक्त करने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं, व बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तेजी से जारी है।
कांग्रेस बोली — जब तक सड़कें नहीं सुधरतीं, आरती जारी रहेगी
कांग्रेस का कहना है कि जब तक शहर की मुख्य सड़कों की हालत नहीं सुधरेगी, यह विरोध इसी तरह से चलता रहेगा।




