अल्मोड़ा-बागेश्वर में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई सड़कें बंद
अल्मोड़ा। बीती रात से हो रही लगातार बारिश ने अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों में लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। अल्मोड़ा की लाइफलाइन कहे जाने वाले एनएच-109 क्वारब पुल के पास मलबा आने से मार्ग भी बंद हो गया है। जिले में 2 राजमार्ग समेत 9 सड़कें बंद होने से यातायात पूरी तरह से बाधित है।
लगातार बारिश से पहाड़ों से बोल्डर व मलबा गिरने के साथ कई जगह पेड़ भी जड़ से उखड़ गए, जिससे आवागमन भी रुक गया। बंद सड़कों में एनएच-109 के अलावा राजमार्ग 52, मासी-जालली मोटर मार्ग, जैनल-मानिला डोटियाल मार्ग, भिकियासैंण-बासोट घट्टी मार्ग, देघाट-चिन्तोली मार्ग, मंगलता-त्रिनेली मार्ग, सिमलधार-सेलापानी मार्ग व बागेश्वर-गिरिछीना मार्ग भी शामिल हैं।
स्थिति बिगड़ने पर जिला आपदा कंट्रोल रूम ने लोनिवि, प्रांतीय खंड व पीएमजीएसवाई को भी अलर्ट किया। सभी बंद सड़कों पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें भी भेज दी गई हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने आश्वासन दिया है कि मार्गों को जल्द सुचारू भी कर दिया जाएगा।
चंपावत में भी मुश्किलें
चंपावत जिले में स्वाला डेंजर जोन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर से अवरुद्ध हो गया है। यहां पिछले एक वर्ष से पहाड़ी ट्रीटमेंट का काम चल रहा है, लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन से स्थिति बार-बार बिगड़ भी रही है। बीते साल इसी स्थान पर हुए बड़े भूस्खलन से सड़क महीनों तक बंद भी रही थी।




