अंकिता हत्याकांड पर कोर्ट का फैसला देवभूमिवासियों को संतोष देने वाला: महेंद्र भट्ट

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने अंकिता हत्याकांड में आए न्यायालय के निर्णय को “देवभूमि वासियों को संतोष देने वाला” बताया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल पीड़िता के परिजनों को आंशिक राहत देगा, बल्कि प्रदेश की जनता के भरोसे को भी न्याय प्रणाली में मजबूत भी करेगा।
मीडिया से बातचीत में भट्ट ने कहा कि जांच एजेंसियों की तत्परता, सटीक सबूतों और प्रभावी पैरवी के कारण दिवंगत बेटी को आखिरकार न्याय मिल सका है। उन्होंने कहा कि अदालत द्वारा तीनों दोषियों को तमाम उम्र जेल में रखने का आदेश उनके परिजनों की पीड़ा को कुछ हद तक कम करने में सहायक भी होगा।
उन्होंने बताया कि भले ही न्याय प्रक्रिया को पूरा होने में पौने तीन साल लगे, लेकिन यह समय न्याय के हर चरण में पारदर्शिता और साक्ष्यों की गहराई से जांच के कारण आवश्यक भी था। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और उनके निर्देशों की सराहना करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों ने एफआईआर के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी और 48 घंटे में शव की बरामदगी जैसी त्वरित कार्रवाई की, जो सराहनीय भी है।
भट्ट ने कहा कि एजेंसियों ने आधुनिक फॉरेंसिक तकनीक और मजबूत साक्ष्य जुटाकर मामले को न्याय तक पहुंचाया। उन्होंने इस निर्णय के लिए सेशन कोर्ट, जांच अधिकारियों व सरकार के प्रयासों की प्रशंसा भी की।
राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से उन्होंने अपील की कि वे इस मामले को गंभीरता और संवेदनशीलता से लें और न्यायिक निर्णयों पर जिम्मेदारीपूर्ण प्रतिक्रिया दें। उन्होंने कहा कि भारतीय न्यायिक प्रणाली की पारदर्शिता व ईमानदारी पर भरोसा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी भी है।