बारात में हुड़दंग मचाना पड़ा महंगा — पुलिस ने 7 वाहनों का किया ऑनलाइन चालान
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
रुड़की। हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में बारातियों की लापरवाही पर पुलिस ने एक सख्त कार्रवाई की है। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुड़दंग व खतरनाक ड्राइविंग करते पकड़े गए 7 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल नारसन इलाके से गुजर रही एक बारात में शामिल कुछ बाराती वाहनों की खिड़कियों से बाहर निकलकर नाचते व हूटर बजाते हुए देखे गए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद मंगलौर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर 7 वाहनों की पहचान की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि इन वाहनों के खिलाफ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने व दूसरों की जान जोखिम में डालने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों को चालान भुगतान के साथ चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में दोबारा ऐसा करने पर वाहन भी सीज किए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बारात किस स्थान से आई थी और कहां जा रही थी, लेकिन इस तरह की लापरवाही पर सख्ती भी जारी रहेगी।



