देहरादून: दिव्यांगों के लिए बनेगा विशेष स्टेट रेफरल सेंटर, डीएम सविन बंसल ने दिए निर्देश
दिव्यांगजनों की चिकित्सा सुविधा के लिए कोरोनेशन अस्पताल में जल्द बनेगा ‘विशेष स्टेट रेफरल सेंटर’ भूमि न मिलने के कारण 10 वर्षो से अधर में लटका था मामला, डीएम ने पहली ही बैठक में लिया संज्ञान, दिए त्वरित कार्यवाही, एस्टीमेट गठन और कार्यदायी संस्था चयन के निर्देश, 14 अनाथ बौद्धिक अक्षम दिव्यांग बालिकाओं को डीएम पहले ही दिलवा चुके नया उच्च स्तरीय आशियाना, बंद होने जा रही सत्य साईं आश्रम से राफेल होम संस्था में करा चुके विधिवत् दाखिला, Specially abled बालिकाओं को संस्थाओं द्वारा एडमिशन न देने पर डीएम ने बैठाई थी उच्च स्तरीय जांच। डीएम के निर्देश, चकराता ब्लाक में छूटे 208 लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगाए विशेष शिविर, दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध करें सहायता उपकरण, शिविरों का हो व्यापक प्रचार प्रसार। चकराता के बाद अब रायपुर व डोईवाला ब्लाक में होगा दिव्यांगजनों का सर्वे, रखे गए है विशेष सर्वेयर। हर दिव्यांग को मिले सरकारी योजना का लाभ, कौशल विकास में सुनिश्चित करें दिव्यांगजनों की सक्रिय भागीदारी, डीडीआरसी की समीक्षा में डीएम ने दिए निर्देश, दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी विभाग समन्वय से करें काम।

देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में हुई डीडीआरसी प्रबंधन समिति की बैठक में दिव्यांगजनों की समस्याओं व कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा भी की गई। बैठक में कोरोनेशन अस्पताल में ‘विशेष स्टेट रेफरल सेंटर’ की स्थापना का निर्णय भी लिया गया, जो साल 2014 से लंबित था।
डीएम ने निर्देश दिए कि ब्लड बैंक भवन के ऊपर एक मंजिल बनाकर ऑडियोमेट्री, आईक्यू टेस्टिंग व फिजियोथेरेपी यूनिट स्थापित की जाएं। चकराता ब्लॉक के छूटे 208 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र के लिए विशेष शिविर लगाने व रायपुर-डोईवाला में सर्वे कराने को भी कहा गया।
साथ ही, डीडीआरसी को हरबर्टपुर से कोरोनेशन अस्पताल स्थित गांधी शताब्दी भवन में शिफ्ट करने व एनजीओ के माध्यम से संचालन के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने कहा कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति सरकारी योजना से वंचित न रहे और उनकी कौशल विकास में भागीदारी भी सुनिश्चित हो।