देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक मिठाई की दुकान में सफाई का काम करने वाली मूक-बधिर युवती के साथ उसी दुकान में काम करने वाले हलवाई पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप भी लगा है। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है व मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक दिव्यांग युवती है, जो बोल व सुन नहीं सकती। वह पटेल नगर स्थित एक मिठाई की दुकान में साफ-सफाई का काम भी करती है। बीते दिन वह रोज़ की तरह दुकान में काम पर गई थी और जब वह पहले मंज़िल पर सफाई कर रही थी, तभी हलवाई उसके पीछे गया व उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद युवती किसी तरह घर पहुंची व अपने परिजनों को इशारों के माध्यम से पूरी घटना की जानकारी भी दी। परिजनों ने तुरंत कोतवाली पटेल नगर में आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने हलवाई को हिरासत में लेकर मामला भी दर्ज किया।
कोतवाली पटेल नगर के प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि
चूंकि पीड़िता बोलने व सुनने में असमर्थ है, इसलिए उसके बयान दर्ज करने के लिए विशेषज्ञ की नियुक्ति भी की जाएगी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करा लिया है और आगे की जांच भी जारी है।




