उत्तराखंड
देहरादून: बाल भिक्षावृत्ति और मजदूरी के खिलाफ जिला प्रशासन का सख्त अभियान, 6 बच्चे रेस्क्यू
जिला प्रशासन की टीम ने पिछले दो दिनों में भिक्षावृत्ति में लिप्त 06 बच्चों को किया रेस्क्यू, अब तक 265 से अधिक बच्चों को किया गया पुर्नवासित। भिक्षा नहीं, शिक्षा के मंत्र पर आगे बढ़ रहा देहरादून जिला प्रशासन।

देहरादून में मुख्यमंत्री की प्रेरणा व जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में बाल भिक्षावृत्ति और मजदूरी के खिलाफ चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान लगातार ही जारी है। बीते दो दिनों में जिला प्रशासन की टीम ने पटेल नगर, राजा रोड, आईएसबीटी, तहसील चौक व डोईवाला से 6 बच्चों (5 बालक, 1 बालिका) को रेस्क्यू भी किया है।
अब तक 265 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू कर आश्रय व शिक्षा की ओर जोड़ा जा चुका है। प्रशासन, चाइल्ड हेल्पलाइन व बाल कल्याण समिति की मदद से रेस्क्यू किए गए बच्चों का पुनर्वास भी किया जा रहा है। बच्चों को आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर में रखकर माइंड रिफॉर्म, संगीत, खेल, कंप्यूटर ज्ञान व शिक्षा दी जा रही है।