उत्तराखंडक्राइम

देहरादून: पारिवारिक रंजिश ने ली जान, रास्ते के झगड़े में बड़े भाई की संदिग्ध मौत

देहरादून: भाइयों के बीच रास्ते को लेकर हुआ विवाद, झगड़े के दौरान बड़े भाई की संदिग्ध मौत, हार्ट अटैक की आशंका

देहरादून। शिमला बाइपास रोड स्थित गोरखपुर क्षेत्र में दो सगे भाइयों के बीच पुराने रास्ते के विवाद ने रविवार को एक बड़े हादसे का रूप भी ले लिया। झगड़े के दौरान 60 वर्षीय पप्पू की अचानक ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक को मौत की वजह भी माना जा रहा है, लेकिन परिजन हत्या का आरोप भी लगा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

पुराने विवाद ने ली बड़ी शक्ल

पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि

गोरखपुर की सीमेंट रोड पर राजू व पप्पू नामक दो भाइयों के मकान आमने-सामने हैं। रास्ते को लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद भी चल रहा था। बारिश के कारण रास्ते में कीचड़ व गड्ढों की समस्या भी बढ़ गई थी।

दो दिन पहले पप्पू ने गड्ढों को भरवाने के लिए मलबा भी डलवाया था। रविवार सुबह राजू भी मलबा डालने के लिए ट्रॉली लेकर पहुंचा, लेकिन रास्ते में पप्पू के बेटे की खड़ी बुलेट बाइक से काम में अड़चन भी आई।

बुलेट गिरने पर हुआ झगड़ा

बुलेट हटाने के प्रयास में बाइक मिट्टी में ही धंसकर गिर गई, जिससे बात झगड़े में ही बदल गई। गुस्से में दोनों पक्षों में गाली गलौज व धक्का-मुक्की भी हुई। इसी दौरान पप्पू सड़क पर गिरकर बेहोश भी हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत भी घोषित कर दिया।

मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद होगा साफ

पुलिस के मुताबिक, शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं और डॉक्टरों का अनुमान है कि दिल का दौरा पड़ने से ही मौत हुई है। हालांकि, अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक पप्पू के परिजनों ने घटना को हत्या करार देते हुए पुलिस को तहरीर भी सौंपी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजू और उसके साथियों ने मिलकर जानबूझकर ही झगड़ा किया, जिससे पप्पू की जान गई। पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

“मृतक को पहले से ही दिल की बीमारी थी। मौके पर चोट के कोई गंभीर निशान भी नहीं हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच भी की जा रही है।”
चंद्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, पटेलनगर कोतवाली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan