देहरादून। थाना क्लेमनट टाउन क्षेत्र में हुई मोबाइल स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर उससे छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
घटना का विवरण
पीड़ित जितेन्द्र निवासी नया गांव सेवला खुर्द ने 16 जून 2025 को थाना क्लेमनट टाउन में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह पिपलेश्वर मंदिर से मोहबेवाला की ओर जा रहा था, तभी एक अज्ञात युवक पीछे से आया और उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार भी हो गया। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच भी शुरू की।
CCTV फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र किया सक्रिय
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाला। साथ ही पुराने अपराधियों का सत्यापन करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया।
दो दिन बाद आरोपी गिरफ्तार
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और 18 अगस्त 2025 को पिपलेश्वर मंदिर के पास चेकिंग के दौरान आरोपी आकाश को पकड़ भी लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद किया।
नशे की लत बनी वारदात की वजह
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए उसने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम भी दिया था। वह चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सख्ती व बिना बिल के मोबाइल नहीं खरीदने के चलते वह सफल ही नहीं हो सका।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही भी शुरू कर दी है।




