Dehradun News: दंपती के विवाद को सुलझाने के लिए चल रही काउंसलिंग, लड़की के पिता की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
न्यायालय के आदेश पर मसूरी कोतवाली में दंपती के झगड़े को सुझलाने के लिए काउंसलिंग के दौरान लड़की के पिता की हार्टअटैक से मौत ही हो गई। पुलिस तत्काल ही लड़की के पिता को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने लड़की के पिता को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को भी सौंप दिया है। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि उत्तरकाशी के बड़कोट निवासी अमरदास की पुत्री सपना और उसके पति मसूरी के इंद्राकॉलोनी निवासी विनय कुमार का न्यायालय में काफी समय से ही वाद चल रहा था। न्यायालय के आदेश पर जिला संरक्षण अधिकारी उत्तरकाशी शोएब हुसैन और जिला प्रोबेशन अधिकारी रधुवीर सिंह बिष्ट दोनों पक्षों के साथ कोतवाली मसूरी पहुंचे थे। यहां दाेनों पक्षों की काउंसलिंग भी होनी थी। काउंसलिंग के दौरान सपना के पिता अमरदास (65) की अचानक ही तबीयत बिगड़ी और मुंह से खून निकलने लगा व कुर्सी से नीचे गिर गए। पुलिस तत्काल अमर दास को कम्युनिटी अस्पताल में ले गई, जहां पर चिकित्सकों ने अमरदास की जांच करने के बाद ही मृत घोषित कर दिया।




