स्वतंत्रता दिवस पर देहरादून पुलिस ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को किया नमन
देहरादून। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने पुलिस लाइन देहरादून में ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसएसपी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों और जवानों को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, देश सेवा व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प भी दिलाया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक, मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक व पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड प्रशस्ति डिस्क प्राप्त करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नामों की घोषणा कर उपस्थित बल को अवगत भी कराया।
जनपद के सभी थाना, चौकी और कार्यालयों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित भी किए गए। संबंधित प्रभारियों ने ध्वज फहराकर पुलिसकर्मियों को देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही, पुलिस परिवार की ओर से देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि भी दी गई।






