
देहरादून : एसएसपी देहरादून की सूचना पर राजपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कोजी नेस्ट होम स्टे के एक फ्लैट से चेन्नई सुपर किंग्स व पंजाब किंग्स के बीच चल रहे IPL मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार भी किया।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 17 मोबाइल, ₹5.33 लाख नगद व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। गिरोह दुबई से संचालित हो रहा था और दिल्ली से विशेष रूप से देहरादून आकर यह सट्टेबाजी भी कराई जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें पहले ही उनके जानकारों ने चेतावनी दी थी कि “सट्टा कहीं भी खिलवा लेना, लेकिन देहरादून मत जाना, वहां की पुलिस से नहीं बच पाओगे।” पुलिस ने सभी आरोपियों के बैंक खातों को सीज कर दिया है, जिनमें करोड़ों रुपये के लेन-देन की पुष्टि भी हुई है।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है और गहन पूछताछ और जांच के बाद और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।