देहरादून। “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के तहत दून पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और ताबड़तोड़ अभियान चलाते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 487.70 ग्राम चरस, 4 किलो 186 ग्राम गांजा और 7.30 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है। बरामद मादक पदार्थों की कुल कीमत लाखों रुपये की आंकी गई है।
- रायपुर थाना क्षेत्र
थाना रायपुर पुलिस ने 11 अगस्त को गुरुद्वारा रायपुर के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकेश साहनी (33) को 487.70 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार भी किया। पूछताछ में उसने जल्दी पैसा कमाने के लालच में यह चरस बेचने की योजना स्वीकार की। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया गया।
2. पटेलनगर थाना क्षेत्र
12 अगस्त को थाना पटेलनगर पुलिस ने चक्की टोला के पास चेकिंग के दौरान गौतम साहनी (34) को 4 किलो 186 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार भी किया। आरोपी के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई।
3. सहसपुर थाना क्षेत्र
11 अगस्त को सहसपुर पुलिस ने चांचक रेशमफार्म के पास खाली प्लॉट से साहिल (24) को 7.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ ही पकड़ा। इसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये है। आरोपी पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया।
पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी ही रहेगा और ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।



