देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र से एक युवती ने विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत देते हुए गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
युवती ने बताया कि
वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली की निवासी है। साल 2018 में उसकी मुलाकात लखीमपुर खीरी के एक युवक से हुई थी। बातचीत के सिलसिले में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं व युवक ने शादी का प्रस्ताव भी रखा। जब युवती ने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया तो उन्होंने विवाह से ही इनकार कर दिया। इसी दौरान युवक ने आत्महत्या की धमकी देकर युवती को मानसिक दबाव में भी ले लिया।
शिकायत के मुताबिक, साल 2022 से युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने भी शुरू कर दिए। जब परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने नाराजगी जताई, लेकिन बाद में विवाह के लिए सहमति भी दे दी। इसके बावजूद युवक बार-बार शादी को टालता ही रहा। युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने उससे 2 लाख रुपये भी लिए और अब न तो शादी कर रहा है और न ही पैसे को लौटा रहा है।
जब युवती ने इस संबंध में सेलाकुई थाने में शिकायत की तो आरोपी ने पुलिस के समक्ष विवाह का वादा भी किया, लेकिन कुछ समय बाद मुकर गया और युवती को धमकाने भी लगा।
सेलाकुई थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि
एसएसपी कार्यालय से मिली शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।




