देहरादून: IT पार्क से अवैध पेड़ कटान की लकड़ी बरामद, वन विभाग ने वाहन सीज किया
देहरादून। वन विभाग ने देहरादून IT पार्क के पास अवैध पेड़ कटान से भरी गाड़ी को छापा मारकर भी पकड़ा। वाहन को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट भी भेजा गया। इस कार्रवाई से राजधानी में लकड़ी तस्करी की घटनाओं के खिलाफ जागरूकता भी बढ़ी है।
अवैध लकड़ी के साथ वाहन पकड़ा गया: मसूरी वन प्रभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह चेकिंग के दौरान लकड़ी से भरी गाड़ी भी पकड़ी। वाहन चालक व उसके साथी कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। वाहन में तुन के 12 से अधिक लकड़ी के पीस भी बरामद हुए। उप वन क्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र दत्त जोशी ने बताया कि अपनी निजी भूमि से भी पेड़ काटने के लिए विभाग की अनुमति जरूरी ही होती है, जो आरोपी ने नहीं दिखाई।
महिला वनकर्मियों ने निभाई सराहनीय भूमिका: इस कार्रवाई में वन बीट अधिकारी रेखा नेगी व सहायक कर्मचारी कुंदन सिंह सहित महिला वनकर्मियों की टीम ने साहसिक भूमिका निभाई। वीरेंद्र दत्त जोशी ने उनकी साहस व समर्पण की सराहना की।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध पेड़ कटान से दूर रहें और पेड़ काटने के लिए आवश्यक अनुमति भी लें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।




