‘मन की बात’ क्विज़ में देहरादून के सिद्धार्थ बंसल की राष्ट्रीय उपलब्धि, पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देहरादून के युवा बीजेपी नेता सिद्धार्थ बंसल ने राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि भी हासिल की है। उन्हें देशभर के टॉप 20 विजेताओं में स्थान भी मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सिद्धार्थ बंसल को उनकी इस सफलता पर व्यक्तिगत रूप से बधाई भी दी। साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उन्हें एक सम्मान पत्र व एक प्रेरणादायक पुस्तक भेजकर शुभकामनाएं भी प्रेषित की गईं।
सिद्धार्थ बंसल देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हैं और युवाओं के बीच सक्रिय राजनीतिक नेतृत्व के रूप में पहचाने भी जाते हैं। उनके साथ उत्तराखंड से ही दीपेंद्र सिंह कोश्यारी को भी इस प्रतियोगिता में शीर्ष 20 में स्थान मिला है।
राज्य के युवाओं की इस उपलब्धि को लेकर क्षेत्र में उत्साह है और इसे एक प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है कि किस तरह पीएम के संवादात्मक कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को जुड़ रही है।




