उत्तराखंडवायरल न्यूज़
वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों की जांच की मांग, मुफ्ती शमून कासमी ने दिया बयान

उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने देश के सभी वक्फ बोर्ड अध्यक्षों की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन गरीब और बेसहारा लोगों के लिए वक्फ की संपत्तियों का उपयोग किया जाना था उन्हें कोई लाभ नहीं मिला और वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और उनके चहेते आमिर बनते गए।
इस दौरान मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि देश में कांग्रेस में 60 साल तक शासन किया और कांग्रेस के शासनकाल में ही वक्फ बोर्ड का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुसलमानों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिनके लिए इन संपत्तियों को दान किया गया उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार देश में सबको साथ लेकर चल रही है।