हर्षिल-धराली आपदा राहत कार्यों का डीजीपी ने किया स्थलीय निरीक्षण, रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी के निर्देश
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
उत्तरकाशी : उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने आज शुक्रवार को हर्षिल व धराली क्षेत्र में आपदा राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। विगत 5 अगस्त को खीरगंगा नदी के जलस्तर में अचानक हुई भीषण वृद्धि के बाद इस क्षेत्र में भारी तबाही हुई थी, जिसके चलते अब तक पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी, फायर सर्विस और राजस्व विभाग के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में दिन-रात भी जुटे हैं।
डीजीपी सेठ आज मातली हेलीपैड पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने सभी टीमों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी और समन्वय बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
इसके उपरांत वह हर्षिल क्षेत्र के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने मौके पर जाकर आपदा से प्रभावित इलाकों की स्थिति का आकलन भी किया और राहत कार्यों का जायजा भी लिया।
इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे:
- एडीजी प्रशासन/अभिसूचना ए.पी. अंशुमान
- गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय
- आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप
- वरिष्ठ IAS अभिषेक रुहेला
- एसपी उत्तरकाशी श्वेता चौबे
- एसपी प्रदीप कुमार राय
- एसडीएम व्रजेश कुमार तिवारी
- डीएसपी जनक सिंह पंवार
- और ITBP के अधिकारीगण
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अब भी कई लोग लापता हैं, जिन्हें तलाशने के लिए सघन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रभावितों की हरसंभव सहायता प्राथमिकता भी है।







