बाजार में धनतेरस की दिखी रौनक, फूलों से लेकर बर्तनों तक की बिक्री में आई तेजी
धनतेरस (आज) पर ग्राहकों के स्वागत के लिए बाजार सज गया है। व्यापारियों को भी इस बार बाजार पर जमकर धनवर्षा होने की उम्मीद है। खरीदारों को आकर्षक छूट के साथ डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। त्योहार पर नया वाहन घर लाने के लिए लोगों में क्रेज है। 350 से अधिक कारें और 450 अधिक दोपहिया वाहन घर आएंगे। सराफा और बर्तन कारोबार भी चमकने की उम्मीद है।
नैनीताल मोटर्स के स्वामी भूपेश अग्रवाल ने बताया कि मारुति एरीना में 200 और नेक्सा में 80 कारों की बुकिंग हो चुकी है। धनतेरस पर सभी वाहनों की डिलीवरी होनी है। नैनीताल टीवीएस के स्वामी धीरज अग्रवाल ने बताया कि 350 से अधिक दोपहिया वाहन बुक हो चुके हैं। 75 वाहन सोमवार को ही डिलीवर हो चुके है। कैशबैक, ब्याज में कटौती के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। नैनीताल ऑटोमोबाइल्स के स्वामी नितिन अग्रवाल के अनुसार धनतेरस के लिए 85 वाहनों की बुकिंग है। बीते सोमवार को 25 वाहनों की डिलीवरी की है। 10 हजार रुपये डिस्काउंट ऑफर दिया गया है। इधर बजरंग मोटर्स के स्वामी संजय कुमार ने बताया कि धनतेरस के लिए सवा सौ दोपहिया और 60 चारपहिया वाहनों की बुकिंग हुई है। इधर सराफा बाजार में भी लक्ष्मी, गणेश के सिक्के, चांदी के बर्तनों की डिमांड है। लोगों ने स्वर्ण आभूषणों के लिए भी पहले से आर्डर दिये हैं।
हल्द्वानी बाजार में इस समय कलकत्ता, दिल्ली और बरेली से कई क्विंटल फूल आ चुका है। इस बार पिछले सालों की अपेक्षा बाजार में कई वैरायटी के फूल हैं जो 50 से 100 रुपये प्रतिकिलो है। कारोबारी जाकिर हुसैन ने बताया कि उन्होंने पांच क्विंटल से अधिक फूल मंगवाया है। उम्मीद है कि दीपावली के दिन फूलों का कारोबार खूब फलेगा।
पांच दिवसीय दीपावली पर्व के लिए बैंकों को भी दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। त्योहार के दौरान एटीएम में पर्याप्त धनराशि रखने को कहा गया है। हल्द्वानी एसबीआई के मुख्य प्रबंधक मिहिर बी सिंह ने बताया कि आरबीआई के अलावा उनके बैंक के उच्चाधिकारियों की ओर से भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। इधर लीड बैंक अधिकारी केआर आर्या ने बताया कि त्योहार को देखते हुए यह व्यवस्था पहले से ही की जाती है। जिले में लगभग 22 बैंक और उनकी 70 से अधिक शाखाएं हैं।