आटे में कीड़े मिलने की शिकायत पर मंडलायुक्त दीपक रावत की सख्त कार्रवाई, सैंपल जांच के आदेश
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
हल्द्वानी में खराब आटा बेचने की शिकायत पर मंडलायुक्त दीपक रावत ने तुरंत संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग को जांच के निर्देश भी दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, जजी कोर्ट के पास रहने वाली सीमा खंडूजा ने शिकायत की थी कि उन्होंने 4 नवंबर को नैनीताल रोड स्थित लालता प्रसाद–बसंत कुमार की राशन दुकान से आटा खरीदा था और आटा इस्तेमाल करने के बाद उनके और उनके पति के पेट में दर्द होने लगा।
सीमा के मुताबिक, 12 नवंबर को जब उन्होंने आटा छाना तो उसमें घुन और कीड़े भी निकले। इसके बाद उन्होंने मामला उपभोक्ता फोरम में भी दर्ज भी कर दिया। शिकायत पर आयुक्त को आटे का सैंपल भी दिखाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त रावत ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सैंपल जांच, दुकान के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने व संबंधित राशन दुकान से दोबारा सैंपल लेने के निर्देश दिए।
जांच के दौरान दुकान स्वामी ने बताया कि उनकी चक्की खराब है और वह फ़िलहाल दूसरी कंपनी का पैक्ड आटा भी बेच रहे हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में लापरवाही पाई गई तो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।




