जनता की उम्मीद बने डीएम सविन बंसल, दिव्यांगों और असहायों को दी राहत
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता के चलते लगातार जनहित में सक्रिय नजर आ रहे हैं। बुधवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग, असहाय और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए।
दिव्यांग गुरिंदर को मिली नौकरी
बीसीए डिग्रीधारी दिव्यांग गुरिंदर कौर, जो लंबे समय से नौकरी के लिए भटक रही थीं, को डीएम के निर्देश पर एक निजी संस्था में डेटा प्रोग्रामर के पद पर नियुक्त किया गया। गुरिंदर को उनकी योग्यता के अनुसार मौका दिलाया गया।
अनाथ भाई-बहन का ऋण किया जमा
अपने माता-पिता को खो चुके अदिति और आदित्य की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे ऋण चुकाने में असमर्थ थे। डीएम ने रायफल फंड से ₹50,000 की सहायता दी, जिससे उनका कर्ज चुकाया गया।
विधवा महिला को आर्थिक सहायता
एकल विधवा शमीमा, जो सिलाई-कढ़ाई कर जीवन यापन कर रही हैं, को ₹3,000 का चेक प्रदान कर मदद दी गई।
बालवाड़ी के लिए 1.3 लाख की सहायता
दिव्यांग नीता रानी द्वारा संचालित बालवाड़ी के जीर्णोद्धार हेतु पहले दिए गए ₹1 लाख के अतिरिक्त ₹30,000 की राशि और प्रदान की गई। बालवाड़ी में फिलहाल 41 बच्चे पढ़ रहे हैं।
सामुदायिक भवन के पुनर्निर्माण के लिए 43 लाख की स्वीकृति
मायाकुंड स्थित सामुदायिक भवन, जो जर्जर हालत में था, के पुनर्निर्माण के लिए डीएम सविन बंसल ने ₹43 लाख की स्वीकृति दी। यह भवन महिला साक्षरता, सिलाई प्रशिक्षण और बच्चों की शिक्षा के लिए उपयोगी है।
डीएम सविन बंसल ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक मदद पहुंचाना प्राथमिकता है।




